मैनिट ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डिपार्टमेंट के एचओडी और सभी डीन के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी ने इंस्टीट्यूट को 31 मई तक बंद रखकर दोबारा से 1 जून से खोलने पर पर सहमति जताई है। इसका कारण कोविड-19 के कारण वर्तमान में बन रहे हालातों का हवाला दिया गया है। इस स्थिति में मैनिट के डायरेक्टर प्रो. नरेंद्र सिंह रघुवंशी और प्रभारी रजिस्ट्रार व डीन एकेडमिक प्राे. एनडी मित्तल ने सभी एचओडी के सामने छात्रों व फैकल्टी की सुरक्षा के मद्देनजर यह प्रस्ताव रखा।
वीडियों कांफ्रेंसिंग से की एचओडी व डीन से चर्चा