मैनिट से पहले 31 मई तक इंस्टीट्यूट बंद रखने का निर्णय भोपाल के ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइसर) ने लिया है। मैनिट के प्रभारी रजिस्ट्रार व डीन एकेडमिक प्रो. एनडी मित्तल ने बताया कि छात्रों व फैकल्टी की सेफ्टी के कारण यह निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी एचओडी व डीन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ 2 अप्रैल को बैठक आयोजित की गई। अगले एक सप्ताह में नया शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। पूरी कोशिश रहेगी कि जून में ही परीक्षाएं कराकर रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति के कारण देशभर के इंस्टीट्यूट बंद हैं। इसलिए सारे नेशनल इंस्टीट्यूट इसे आगे बढ़ा रहे हैं। आइसर के अलावा विभिन्न आईआईटी व एनआईटी में मैनिट की तरह निर्णय हाल ही में लिए गए हैं
नेशनल इंस्टीट्यूट इसी तरह ले रहे निर्णय