भोपाल में कई कार्यक्रम रद्द, ताकि संक्रमण न फैले; 16 से स्कूल खुलेंगे या नहीं, फिलहाल असमंजस

कोरोना का वायरस अब महामारी का रूप ले चुका है। तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए शासन अपने स्तर पर ताे प्रयास कर ही रहा है, लेकिन राजधानी की विभिन्न संस्थाओं, सरकारी एजेंसियों ने भी इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पूर्व निर्धारित शिविर-सम्मेलनों को स्थागित कर दिया है। वहीं 16-17 मार्च से शहर के कई निजी स्कूल शुरू हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण की आशंका काे देखते हुए अभी यह तय नहीं हाे पाया है कि स्कूल खुलेंगे या नहीं।


डरें नहीं, शिकायत करें


काेराेना संक्रमण काे देखते हुए लाेग मास्क और सेनेटाइजर का उपयाेग खूब कर रहे हैं। इसे देखते हुए कुछ मेडिकल संचालक इन्हें तय दर से महंगा बेच रहे हैं। इसकी शिकायत जेपी अस्पताल स्थित सीएमएचओ कार्यालय और ईदगाह हिल्स स्थित फूड एंड ड्रग्स कार्यालय में कर सकते हैं।